हिन्दी सहित्य सम्मेलन इलाहाबाद
प्रथमा परीक्षा की मान्यता
हिन्दी सहित्य सम्मेलन द्वारा सन्चालित ’प्रथमा’ परीक्षा को भारत सरकार,मानव सन्साधन विकास मन्त्रालय ( माध्यमिक शिक्षा और उच्चतर शिक्षा विभाग) नई दिल्ली द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफ़ारिशों के आधार पर संख्या एफ़ , २४-४/२००१ टी. एस. ॥। दिनांक २७-जुलाई,२००१ कि अधिसूचना संख्या (६३) के द्वारा नियोजन के प्रयोजनार्थ मैट्रिक के समकक्ष मान्यता प्रदान की गयी थी । उक्त मान्यता प्रारम्भ में ३ वर्ष की अवधि के लिये थी । मान्यता की तारतम्यता बनाये रखते हुए मानव सन्साधन विकास मन्त्रालय , भारत सरकार , नयी दिल्ली ने क्रमशः १४ मई , २००४ एवम १२ नवम्बर , २००६ के समसंख्यक पत्र द्वारा प्रथमा परीक्षा कि मान्यता को २६-१०-२०१० तक बढा दी गई है ।
यह भी ज्ञातव्य है कि उक्त अधिसूचनाओं की प्रतियाँ देश के विभिन्न राज्य सरकारों एवं लोक सेवा आयोगों आदि को पृष्ठांकित कर सुचनार्थ एवं यथोचित कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी है ।
झारखण्ड अधिविद्य परिषद (झारखण्ड एकेडेमिक कांउसिल) राँची ने अपने पत्र संख्या जे. ऐ. सी. /२८०८/०८, दिनांक २८ अगस्त , २००८ द्वारा हिन्दी सहित्य सम्मेलन द्वारा संचालित प्रथमा एवं मध्यमा परीक्षा को परिषद् की क्रमशः माध्यमिक एवं इण्टर (१२) के समकक्ष मान्याता प्रदान की है ।मध्यमिक शिक्षा मण्डल , मध्य प्रदेश भोपाल ने अपने पत्र क्रमांक ४२४/विद्यो /२००८, दिनांक ८ सितम्बर,२००८ की सूचना के माधयम से प्रथमा परीक्षोत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हाईस्कूल में केवल एक विषय अंग्रेजी मे सम्मिलित होने की मान्यता प्रदान की है । ऎसे उत्तीर्ण छात्र हाईस्कूल के समकक्ष होंगे ।
मध्यमा परीक्षा की मान्यता
हिन्दी सहित्य सम्मेलन द्वारा सन्चालित मध्यमा दो- वर्षिय परीक्षा को निम्नलिखित विश्वविद्यालयों ने मध्यामिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश की इण्टरमीडिएट के समकक्ष मानकर अपने यहाँ की बी. ए. (पूर्वार्द्ध) (स्नातक प्रथमवर्ष) में प्रवेश की सुविधा प्रदान की है ।
क्रम स. विश्वविद्यालय का नाम पत्र संख्या
- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ७०४५/१०/१२/८५
- डॉ. भीमराव अमबेदकर विश्वविद्यालय,आगरा अधिसूचना - ३५८३/२७-९-०४
- हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, गढ़वल पत्रांक ग. वि.वि./शैक्ष./२००४,५३/२७-१-२००४
- कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल मान्यता/प्रवेश/११२४,१४ अक्टूबर, २००४
- डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फ़ैजाबाद लो.वि./शैक्ष/६०८/९६, १३ दिसम्बर, १९९६
- पटना विश्वविद्यालय, पटना क्र. सं ६६५/४/४/२००१
- पं . रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर क्रमांक १६१/अका/कावृ . २००३/२३ जनवरी, २००३
- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ भूषण के समकक्ष, संख्या ३६६३१/एस. टी. २१-८-१९९७
- मोहनलाल सुखड़िया वि. वि. , उदयपुर एक्जाम/एस.यु./ई.सी./८८/१७४१-२/६/१९९७
उत्तमा (साहित्यरत्न) परीक्षा की मान्यता
‘सम्मेलन’ द्वारा संचालित उत्तमा (साहित्यरत्न) परीक्षा को अधोलिखित विश्वविद्यालयों ने बी. ए. के समकक्ष मानकर अपने यहाँ की एम. ए. प्रथम वर्ष (हिन्दी) में प्रवेश की सुविधा प्रदान की है ।
क्रम स. विश्वविद्यालय का नाम पत्र संख्या
- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ पत्रांक ७७०९/२६/४/८८
- डॉ. भीमराव अमबेदकर विश्वविद्यालय,आगरा पत्रांक ४४०/९-५-७८
- गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार पत्रांक-एफ़ २१/१०/८५ ए-२४६२/१-६-८७
- मोहनलाल सुखड़िया वि. वि. , उदयपुर पत्रांक-ई/रिकग /१६६, १६२०/३१/८/७८
- पंजाबी विश्वविद्यालय,पटियाला पत्रांक- २०१० जन./ए/३,६-५-९२
- हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, गढ़वल पत्रांक ग. वि.वि./शैक्ष./२००४,५३/२७-१-२००४
- डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फ़ैजाबाद लो.वि./शैक्ष/६०८/९६, १३ दिसम्बर, १९९६
- पटना विश्वविद्यालय, पटना पत्रांक ६६५/४/४/२००१
- कर्नाटक स्टेट ओपेन यूनिवर्सिटी
- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ प्रभाकर के समकक्ष, ३६६३१/एस. टी. २१-९-१९९७
सम्पर्क करें :
हिन्दी सहित्य सम्मेलन इलाहाबाद
श्री राजवीर सिंह चन्देल / केन्द्रव्यस्थापक
परीक्षा केन्द्र (३४३)
पत्रव्यहार पता :
ओम भवन, ४८, फ़ूल बाग कालोनी, कुर्सी रोड
लखनऊ - २२६०२६
दूरभाष : +91 9415470340, 9044263435, 0522-3221836

प्रवेश प्रारम्भ- प्रथमा, मध्यमा(विशारद) उत्तमा(साहित्यरत्न) एवं अन्य
B.S.P. LUCKNOW U.P. द्वारा परीक्षाये
B.Ed., M.Ed., B.P.Ed., D.Ed., C.P.Ed., M.P.Ed., B.T.C., X/XII, B.A./ B.Com, M.A./ M.Com, M.B.A(Exe.), M.B.A., B.B.A., M.Sc.(IT), M.C.A, B.A., L.L.B., L.L.B., L.L.M., B.Sc.(IT), B.L.Sc., B.Tech, M.Tech, M.Phill, Ph.D., I.T.I
CONTCAT US
Mr. Rajveer Singh
Director
(Examination Center)
Hindi Sahitya Sammelaen Allahabad.
Om Bhawan,48,
Phool Bagh Colony,
Kursi Road,
Lucknow-226026
Phone:
0522-3221836
Mobile:
+91 9415470340,
+91 9044263435
E-mail :
info@hssec.in